हरदोई-निकाय चुनाव शाहाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 2 मंत्रियों ने किया जमकर प्रचार

0

हरदोई प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन थ नग पालिका में मनमानी कर लूट खसोट करने वाले से वोट के जरिये हिसाब लेने का वक्त आ गया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि सपा ने भ्रष्टाचार और जातिवाद की जो नींव डाली थी उसे योगी जी ने खत्म कर दिया।सपा ने भाई भतीजावाद को लूट की खुली छूट थी।6 वर्षों के शासन काल में योगी सरकार के किसी मंत्री पर कोई दाग नही लगा।वह सेवा के लिये सरकार में आये हैं।योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के लिये कहा था वह कर दिखाया।इसमें सबसे बड़ी तकलीफ सपा को रही है क्योंकि ऐसे लोग सपा के पाले हुए थे।जिनसे पुलिस भी डरती थी।सपा सरकार में हजारों एकड़ भूमि पर इन्ही माफियाओं का कब्जा था।श्री अग्रवाल ने मुजफ्फर नगर दंगे का जिक्र करते हुये कहा कि दंगाइयों को उनके एक प्रभावशाली मंत्री की शह पर बचाया गया।जिन पर आज एक सैकड़ा से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके है और वह जेल भी जा चुके हैं। प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद की पार्टी है और बहुजन समाज पार्टी समाज को तोड़ने का काम करती है।उनकी पार्टी जातिवाद में विश्वास नही रखती है सभी वर्गों सभी धर्मों को साथ लेकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है।कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि आप सभी लोग नगर की सरकार की बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करें।ताकि भेदभाव पूर्ण तरीके से हो रहे कामों पर रोक लग सके।श्रीमती तिवारी ने कहा कि वह यहां की जनता के लिये हर समय कार्य करने को तैयार रहती हैं।उन्होंने मंत्री पद संभालते ही नगर पालिका का विस्तार कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया।अब आप लोग 27 वर्षों से नगर पालिका पर काबिज व्यक्ति को हटाने का काम करें। श्रीमती तिवारी ने कहा कि जो गांव नगर में शामिल किये गए हैं उनमें आवासों की धनराशि दोगुनी से ज्यादा मिलेगी।तथा जो जमीन बीघों में बिकती थी वह फुट में बिकेगी जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी होने के नाते टिकट मांगने वाले लोग भी अधिक थे जो सभी एक मंच पर संजय मिश्रा के समर्थन में हैं।चुनाव में वोट डालने से मत भटकना रक्षा हम करेंगे सुरक्षा भी देंगे तथा 4 वर्षों तक हम ही आपके कार्य करेंगे।विपक्ष का कोई भी कार्य नही हो पायेगा।भाजपा प्रत्याशी नगर और गांव हर जगह जीत रहा है।सभी कमल की ताकत को पहचाने।थाना तहसील के अलावा नगर पालिका में नेतृत्व हम करेंगे।इसलिये सभी लोग योगी और मोदी बन जाओ और विकास के लिये ट्रिपल इंजन की सरकार बनाओ।सांसद जयप्रकाश रावत ने केंद्र प्रदेश की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। मंचासीन नेताओं में भाजपा प्रत्याशी संजय मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,श्रीकृष्ण शास्त्री,रामबहादुर सिंह,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र,टोडरपुर प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी, गंगाराम राठौर,रामनाथ त्रिपाठी,वेदराम राजपूत,सुनील गुप्ता नवनीत गुप्ता नीतू गोपाल त्रिपाठी अतुल गुप्ता अभय सिंह राजीव राठौर अंकित मिश्रा गोपाल गुप्ता अमित मिश्रा के अलावा दौलतराम राठौर मुकेश बाल्मिकी,राशिद खान,दीप कमल राठौर,कृति वर्मा के अलावा,देवराज सिंह,देवेंद्र राजपूत सुभाष सिंह पीयूष गुप्ता विकास मौर्य विपिन सैनी सौरभ लाहोरी ओम अग्निहोत्री रमेश राठौड़ अजय प्रजापति कमल सिंह,नलिन गुप्ता,अनिल शुक्ला,कमल शुक्ला समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर रतन प्रकाश तिवारी ब्यूरो हेड चाणक्य न्यूज़ इंडिया हरदोई

https://youtu.be/Sh1RszMLSEU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *