*18000 अभ्यर्थी रविवार को भरूच जिले के 60 केंद्रों पर ग्राम पंचायत सचिव तलाटी सह मंत्री परीक्षा देंगे.

0

*18000 अभ्यर्थी रविवार को भरूच जिले के 60 केंद्रों पर ग्राम पंचायत सचिव तलाटी सह मंत्री परीक्षा देंगे. — परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 02642-252474 पर संपर्क कर सकते हैं — सभी केंद्रों पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

भरूच – शुक्रवार – गुजरात पंचायत सेवा पंसदगी मंडल अधिसूचना संख्या: 10/2021-22 ग्राम पंचायत सचिव तलाटी सह मंत्री प्रतियोगी लिखित परीक्षा दिनांक. यह 07/05/2023 को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक भरूच जिले के 60 परीक्षा केंद्रों के 600 कक्षाओं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 18000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को कोई भ्रम या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिसके लिए हेल्पलाइन नं. 02642-252474 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस परीक्षा को सुनियोजित तरीके से पास करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज तीन मई को सभी परीक्षा केंद्रों पर कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 60+6 बोर्ड प्रतिनिधि, 60+6 केंद्र निदेशक, 66 कक्षा निरीक्षक, 246 पर्यवेक्षक और 60 सीसीटीवी पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए हैं.

परीक्षा के प्रश्नपत्रों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो वर्ग -1 अधिकारियों और एक पुलिस उपाधीक्षक या पुलिस निरीक्षक और सशस्त्र एसआरपी की एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले में करीब 1800 अधिकारी/कर्मचारी परीक्षा व संचालन के साथ ड्यूटी करेंगे।

जिले के प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थियों की परीक्षा के समय के अनुसार केन्द्र के मुख्य द्वार पर पुरूष एवं महिला आरक्षकों द्वारा तलाशी ली जायेगी. जिसके अनुसार प्रवेश प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा, इसी प्रकार परीक्षार्थी को आवंटित कक्षा में प्रातः 11-30 बजे से प्रवेश कर 12-30 बजे तक प्रवेश लेना होगा। इसके बाद एडमिशन नहीं होगा। यह बात उप जिला विकास अधिकारी (विभाग) जिला पंचायत भरूच ने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *