152 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
ब्यूरो चीफ एटा
कुमार भूपेन्द्र
152 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर
जलेसर एटा
भारत विकास परिषद नूपुर जलेसर इकाई के तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय पद्धति के अनुरूप द रामबाबू सैनी अजय बंसल विजय बंसल ने दीप प्रज्वलित कर अग्रसेन सेवा सदन में किया गया 152 रक्तदानिइयों ने रक्तदान कर मानव सेवा के लिए समर्पित किया
रक्तदान शिविर में आगरा की समाजसेवी संस्था लोकहितम ब्लड बैंक के चिकित्सक आरती देवी रुपेश तिवारी नीरज वर्मा दीपक त्यागी के सहयोग से संपन्न हुआ रक्तदान शिवर में महिलाओं ने दी खासी हिस्सेदारी की वही संत चंद्रा नंद गिरी सहित अन्य समाजसेवियों ने भी रक्तदान किया परिषद के अध्यक्ष लोकेंद्र राठी ने समस्त रक्तदानियो एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया
इस दौरान डॉ विजय कुमार गौतम डॉ गौरव गोयल हरिओम पिंडारा सेवा सिंह दीपक पालीवाल निर्मल सिंघल राजीव गोयल चरणजीत सिंह ट्विंकल बंसल अरुण गर्ग अचल मित्तल नितिन गोयल अंबर अग्रवाल प्रिय नारायण वार्ष्णेय मनोज अग्रवाल रानू जैन मनीष पिडारा विवेक गोयल सहित भारत विकास परिषद के अन्य महिला पुरुष सदस्य मौजूद थे