जोधपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 4 में 151 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

0

केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के बैनर तले जोधपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 4 में 151 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान ।।

रिपोर्टर ,गंगा सिंह परिहार

गीता भवन ऑडीटोरियम हॉल में हुआ आयोजित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश माथुर संस्थापक सर प्रताप विधि महाविद्यालय जोधपुर द्वारा सम्मान समारोह की प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि के जी मानव अधिकार परिषद द्वारा किशन जी गोयल द्वारा जो कार्य किया जा रहा है व बहुत ही सराहनीय है परिषद द्वारा आयोजित जोधपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 4 व इस तरह के आयोजन से युवा प्रतिभाओं के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।अगर आप जिंदगी में कुछ हांसिल करना चाहते हो तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा। आपकी ज़िंदगी की हर वो छोटी सोच और आदत को बदलना होगा जो आपके लक्ष्य में रुकावटें डालती हो। आपको खुद पर विश्वास करना होगा। ज़िन्दगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है इसलिए यह बेहद जरुरी है की हम अपने आप को हमेशा सकारात्मक बनाए रखें। क्योंकि जो मान लेता है वो हार जाता है और जो ठान लेता है वो ही जीत जाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने बताया कि संविधान द्वारा दिए गए जीवन का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार और समानता का अधिकार आदि की रक्षा करना मानव अधिकार का परिचय एक सजग पर एक सर्वसमाज को एक करने की कोशिश करता है यदि देश में कहीं पर भी मानव अधिकार का उल्लंघन का मामला संज्ञान में आता है तो परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से तुरंत शासन और प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले पर लिखित पत्र देकर निष्पक्ष व उचित कार्रवाई की मांग करते हैं से पीड़ित को न्याय मिल सके आज मानव अधिकार का हनन समाज के सरकार और ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे हैं मानव अधिकार परिषद से अपनी राह से भटके हुए युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है देश के वर्तमान हालात को देखते हुए आज जरूरत है चिंतन की जागरूकता की लोगों में विश्वास जगाने की सुपर थर्टी जैसे संस्थानों की ताकि अपने पथ से भटके हुए युवाओं को उचित शिक्षा वह पूजन इत्यादि का प्रबंध करा कर विकास के सही मार्ग से जोड़ सकें ।
गोयल ने बताया कि केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद आज भारत के 21 प्रदेशों में कार्यरत कर रहा है वह लगभग 40,000 कार्यकर्ता परिषद में अब तक जुड़ चुके हैं जोकि परिषद के लिए गर्व की बात है हमारे मिशन में हम कई लोगों के विशेष रूप से युवाओं का भारी समर्थन और प्रशंसा प्राप्त कर रहे हैं संगठन द्वारा समय-समय पर मानवाधिकार हनन की घटनाओं पर परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन ज्ञापन के माध्यम से निजात दिलाने का प्रयास करते हैं ।
जोधपुर में चौथी बार सम्मान समारोह में हर साल की भांति इस साल भी इतना समर्थन वह सहयोग मिला उसके लिए तमाम जोधपुर के रत्नों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
प्रदेश प्रभारी अशोक कुमार चितारा द्वारा प्रोग्राम मैनेजमेंट की भी सराहना की गई साथ सम्मेलन में सहयोग करने हेतु पाटोदी व थोरिया की ढाणी पाल का भी आभार प्रकट किया ।
अतिथि भामाशाह अशोक चौहान महेश हेंडिग्फाफ्ट जोधपुर कहा कि केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद द्वारा किये जा रहें कार्यों की तारीफ़ की व एक सफल व्यक्ति बनने के लिए हमें ज़िदगी के अच्छे और बुरे हालात को हमारे कंट्रोल में करना सीखना होगा। यह चीज़ हमें किसी स्कूल और विद्यालय में नहीं सिखाते बल्कि हम यह चीज़ महेनत, निष्फलता और विविध प्रयोग के जरिये सीखते है। सफल बनने के लिए हमें कोई भी कार्य का आरंभ करना जरुरी होता है क्योंकि अगर हमें सोचते ही रहेंगे तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
विशिष्ट अतिथि मुकेश बंसल फाउंडर स्मार्ट निवेश ने कहा कि हर व्यक्ति को फाइनेंस के

म्यूचुअल फंड जिसे हिन्दी में पारस्परिक निधि कहते हैं, किन्तु इसका अंग्रेज़ी नाम अधिक प्रचलित है, म्यूचुअल फंड एक प्रकार का एक सामूहिक निवेश होता है। निवेशकों के समूह मिल कर स्टॉक, अल्प अविधि के निवेश या अन्य प्रतिभूतियों (सेक्यूरीटीज) मे निवेश करते है,महिलाओं को पूरी स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है, ये उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। महिलाओं को भी अपनी पूर्वधारणाओं को बदलने की जरुरत है कि वो कमजोर हैं और कोई भी उन्हें धोखा दे सकता है या उनका प्रयोग कर सकता है। इसके बजाय उन्हें ये सोचने की आवश्यकता है कि उनमें पुरुषों से अधिक शक्ति है और वो पुरुषों से बेहतर कर सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि सिद्धि जौहरी ने भी संस्थान द्वारा लगातार कार्यों की प्रशंसा की।
डीसीबी बैंक मैनेजर किशन चौखड़ा ने कहा कि डीसीबी बैंक देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आधुनिक बैंकिंग सेवाओं ने व्यापार, उद्योगों के विकास और अन्य गतिविधियों की प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद की है जो देश की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करते हैं। बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान जो व्यवसायों के विकास को बढ़ावा देते हैं और व्यक्तियों के धन और अन्य मूल्यवान संपत्तियों की रक्षा करते हैं, निश्चित रूप से किसी देश की अर्थव्यवस्था के विकास में एक अभिन्न भूमिका निभाते हैं।
राजस्थान प्रदेश प्रभारी अशोक कुमार चितारा ने भी सम्बोधित किया इस तरह के आयोजन से देश व समाज में एक अच्छा मैसेज आता है जिससे इस प्रोग्राम से मुझे जो मान सम्मान मिला है वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है फिर भी परिषद द्वारा हमें सम्मान दिया गया उसके लिए व्यापार प्रकट करता हूं ।
राजस्थान प्रभारी होने की नाते आगे भी इसी तरह की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं । गोपाल जादूगर उड़ीसा का शानदार जादूगर की प्रसिद्ध देकर मनमोहित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश लोढ़ा गीता भवन द्वारा की गई भामाशाह मोहम्मद साजिद ने भी धन्यवाद किया
जोधपुर रत्न में अवॉर्ड में अर्शी नाज,रेणु, सुरभि खींची, रेनू भद्ररार गार्गी माथुर,एडवोकेट शीतल सुराणा, पीसी सिंघारिया,गंगा डांगी,आसीन खान,हेमसिंह भाटी,एंकर ओमप्रकाश शिवानी आदि विभिन्न क्षेत्रों की 101 प्रतिभाओं का सामान किया गया ।
मानवाधिकार टीम की और से प्रकाश चौधरी, सांचौर जिला अध्यक्ष दिनेश पांचाल, कंचन पांचाल, गोपाराम, रमेश डाबी दौलत राज डाबी अचल दास परमानंद धनराज गोपाल जादूगर भोमराज लखानी कार्यकर्ता का भी सफा मोमेंटो का सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *