1 मार्च से प्रारंभ होंगी 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
1 मार्च से प्रारंभ होंगी 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री उत्कृष्ट विद्यालय से हुई वितरित
अरविन्द पाठक
दमोह. एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और 1 मार्च से परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी, जो 28 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. 10-12वीं की परिक्षा आयोजित होगी. जिसमें छात्र-छात्राएं आसानी से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. दमोह कलेक्टर एस. क्रष्ण चैतन्य के निर्देश पर शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बोर्ड परीक्षाओं में उपयोगी उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री दमोह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय दमोह से जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा के नेतृत्व में वितरित की गई. जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा की पूरी टीम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी सामग्री वितरित कराने में अलर्ट रही. बताया जाता है कि पिछली बार उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र और सामग्री देर तक वितरित हो पाई थी. लेकिन इस बार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वितरित हुई.



