मदुरई स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग,10 की मौत
मदुरई स्टेशन के पास ट्रेन में लगी आग,10 की मौत ट्रेन के निजी कोच में आग लगने से 10 यात्रियों की मौतलखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के स्पेशल कोच में आग स्पेशल कोच में कुछ पैसेंजरों के पास गैस सिलेंडर था 20 से अधिक यात्री झुलसे, अस्पताल में कराया गया भर्तीतीर्थ यात्रियों को लखनऊ से रामेश्वरम ले जा रही थी ट्रेन सीतापुर के भसीन ट्रैवेल्स से बुक कराया था स्पेशल कोचयात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी रेलवे ने 10-10 लाख रुपए मुआवजे का एलान किया हैयूपी में सीतापुर निवासी शत्रुदमन सिंह , मिथलेश तिवारी की मौत कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)1.1070
(टोल फ्री)2.94544410813.9454441075