#dhar# 5 आरोपी सहित 1 लाख 39 हजार 600 की नगदी जब्त

0

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्री मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार डॉ.इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा जुए सट्टे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गए थे जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत द्वारा दो टीमो का गठन किया गया जिनके द्वारा मुखबीर सुचना पर ग्राम धुलेट मे हाईवे के किनारे खेत पर से ताश पत्ते से रूपये पैसे की हार जीत कर जुआ खेल रहे 01. जगदिश पिता बद्रीलाल राठोर जाति तेली उम्र 42 वर्ष नि महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़, 02. प्रदिप पिता इंदरमल जैन उम्र 66 वर्ष नि टाकीज के सामने राजगढ़, 03. सुनिल पिता पारसमल जैन उम्र 50 वर्ष नि महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़, 04.लखन पिता राजेश साकोनिया जाति धोबी उम्र 29 वर्ष नि महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़, 05.हनी पिता अमृतलाल साकोनिया जाति धोबी उम्र 24 वर्ष नि लाल दरवाजा चौक राजगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ गया तथा मोके से प्रकाश उर्फ सिपी पिता समरथमल जैन नि गांधी मार्ग राजगढ़, दिलीप पिता रमेशचन्द्र राठोड़ नि आजाद मार्ग राजगढ़ व उमेश पिता मोहगलाल राठोड़ जाति तेली नि राजेन्द्र कालोनी राजगढ़, पंकज नि धुलेट, दारासिंह पिता शंकरलाल नि भानगढ़ रोड़ राजगढ़ व पंकज जैन नि राजगढ़ के फरार हो गए । उक्त कार्यवाही मे आरोपीयो के कब्जे व फड़ पर से दो अलग अलग प्रकरण मे कुल 1,39,600/- रूपये नगदी, ताश की गड्डीया, 09 दो पहिया वाहन तथा 05 मोबाईल फोन जप्त किये गए तथा आऱोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
सम्पुर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, उप निरी पृथ्वीराज सिंह तोमर, प्र आर विपिन कटारा, आर लाखन, आर सुनिल, आर अमित व सै देवेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।

धार से समंदर सिह राजपूत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *