हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

पन्ना पुलिस द्वारा पुरैना सुंगहरा जंगल में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा कंपनी की बिना नम्बर की 02 मोटरसाइकिल कीमती करीब 01 लाख रूपये, 05 मोबाइल कीमती करीब 50 हजार रूपये, रक्त रंजित कपड़े एवं आलाजर्ब (चाकू, डंडे) कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख 50 हजार रूपये का जप्त
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 19-08-2023 को फरियादी अनूप सिंह निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट की गई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा नागमणि बेचने का लालच देकर पुरैना सुंगहरा जंगल में मेरे व मेरे दोस्त के साथ चाकू व डंडों से मारपीट की गई है । घटनास्थल पर फरियादी के दोस्त का शव मृत अवस्था में पाये जाने पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध क्रमांक 170/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – मामला गंभीर प्रवृत्ति का प्रतीत होने से थाना प्रभारी शाहनगर जिला पन्ना उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम के साथ मिलकर मामले के खुलासा में सहयोग करने हेतु आदेशित किया गया । दिनांक 22/08/23 को मुखबिर सूचना एवं साइबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर मामले में 04 संदेही व्यक्तियों को पुरैना सुंगहरा जंगल से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेही व्यक्तियों द्वारा अपने अपने नाम चितवार सिंह पिता पर्वत सिंह बहेलिया उम्र 45 साल, अल्बक पिता तीरू बहेलिया उम्र 19 साल, रूबिया पिता राकेट बहेलिया उम्र 35 साल, इकबाल पिता चितावर बहेलिया उम्र 24 साल सभी निवासी खमतरा के होना बताये । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर सभी संदेही व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को हम 04 लोगो द्वारा 02 अन्य साथियो के साथ मिलकर मृतक एवं मृतक के दोस्त को नागमणि बेचने का लालच देकर यहाँ बुलाया था । घटना दिनांक को हम लोगो द्वारा मृतक एवं उसके दोस्त को नागमणि बोलकर एक पत्थर दिखाया गया तो वो लोग कहने लगे कि यह नागमणि नही है । इसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और हम लोगो ने मिलकर चाकू एवं लाठी डण्डो से मारपीट की जिससे मृतक की मौत हो गई एवं उसका दोस्त वहाँ से भाग गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा कंपनी की बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिल कीमती करीब 01 लाख रूपये, 05 मोबाइल कीमती करीब 50 हजार रूपये, रक्तरंजित कपड़े एवं आलाजर्ब ( लाठी-डण्डा व चाकू) कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये जाकर चारो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन्हे माननीय न्यायायलय पेश किया जाता है । मामले में 02 आरोपी फरार है जिन्हें जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जायेगा जप्त सामग्री – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा कंपनी की बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिल कीमती करीब 01 लाख रूपये, 05 मोबाइल कीमती करीब 50 हजार रूपये, रक्तरंजित कपड़े एवं आलाजर्ब ( लाठी-डण्डा व चाकू) कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया है ।