श्रावस्ती पेट्रोल पंप पर लूट की घटना कारित करनें वाले 02 अभियुक्त लूटे हुए रूपयों के साथ गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना कारित करनें वाले 02 अभियुक्त लूटे हुए रूपयों के साथ गिरफ्तार व कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 01 अदद नाजायज तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ/थाना प्रभारी श्री विसुनदेव पाण्डेय थाना कोतवाली भिनगा मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर वहदग्राम केवलपुर से अभियुक्तगण 1.सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती 2. आकाश सिंह उर्फ नान सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित मु0अ0सं0 197/2023 धारा 394 भादवि को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की तलाशी पर अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा दिनांक 27.04.2023 को अकबरपुर पेट्रोल पंप से लूटे हुए रूपये में से अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह उपरोक्त के कब्जे से रू0 470 व अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ नान सिंह उपरोक्त के कब्जे से रू0 360 बरामद हुआ साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 अदद HF Deluxe मोटरसाइकिल भी बरामद हुई । अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के विरूद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 221/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 27.04.2023 को भिनगा सेमरी रोड पर अकबरपुर गांव के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन श्री कालीचरन पुत्र रामराज यादव निवासी शिवानगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना को0 भिनगा पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया । जिसमें उनके द्वारा उल्लेखित किया गया कि दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसाइकिल से सेमरी की ओर से आये और टंकी से 1000/- रूपये का तेल डलवाये तथा सेल्समैन द्वारा पैसे मांगनें पर सेल्समैन के हाथ से 2300/- रूपया छीन लिये तथा तमंचे से फायर कर दिये जो कि सेल्समैन के बांये जांघ में जाकर लग गयी । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 197/2023 धारा 394 भादवि बनाम दो व्यक्ति अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया था । घटना के अनावरण हेतु कई टीमें गठित की गई थी। थाना को0 भिनगा पुलिस के अथक प्रयास से कल दिनांक 09.05.2023 को वरिष्ठ उ0नि0 श्री विसुनदेव पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों के विषय में जानकारी प्राप्त हुई मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे । पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दो व्यक्ति जो कि एक मोटरसाइकिल के साथ सेमरी खरगौरा मार्ग से प्रतापपुर को जाने वाले मार्ग पर मोड़ से करीब 100 मीटर आगे मार्ग के किनारे एकान्त में खडे थे ,मोटरसाइकिल को छोड़कर भागनें लगे जिन्हे घेर कर रोक लिया गया । रोके गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होनें अपना नाम 1.सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती 2. आकाश सिंह उर्फ नान सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताये। तलाशी लेनें पर अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर , 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 470/- रूपया तथा अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ नान सिंह उपरोक्त के कब्जे से 360/- रूपये बरामद हुआ साथ ही 01 अदद HF Deluxe मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP46N7601 बरामद हुआ। दोनो अभियुक्तो से पूछताछ करनें पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 27.04.2023 को अकबरपुर गांव के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन के ऊपर तमंचे से फायर करके हम लोगो नें सेल्समैन के हाथ से 2300/- रूपये लूटे थे तथा नेपाल भाग गये थे। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बृद्धि की गयी। तथा अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 221/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता –
1.सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ।
- आकाश सिंह उर्फ नान सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती । गिरफ्तारी का स्थान-
सेमरी खरगौरा मार्ग से प्रतापपुर को जाने वाले मार्ग पर मोड़ से करीब 100 मीटर आगे वहदग्राम केवलपुर । बरामदगी-
माल मुकदमाती कुल रू0 830, घटना में प्रयुक्त 01 अदद HF Deluxe मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP46N7601, 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी टीम-
1 वरिष्ठ /थाना प्रभारी श्री विसुनदेव पाण्डेय थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
- उ0नि0 श्री विशाल शुक्ला
- का0 चन्द्रशेखर यादव
- का0 राजकुमार
- का0 अवधकिशोर