रतलाम जिले के ग्राम गुणावद में रक्षा बंधन पर शहीद कन्हैयालाल जाट कि प्रतिमा का अनावरण

रतलाम जिले के ग्राम गुणावद में रक्षा बंधन पर शहीद कन्हैयालाल जाट कि प्रतिमा का अनावरण किया गया
गुणावद के सपुत कन्हैयालाल जाट 21मई 2021 को सिक्किम में शहीद हुए थे
जहाँ रक्षा बंधन पर ग्राम गुणावद में शहीद हुए कन्हैयालाल जाट कि प्रतिमा स्थापित कि गई
जिसमें समस्त ग्रामवासियों व आस पास के आऐ हुए लोग यहाँ सम्मिलित हुए ओर तिरंगा यात्रा निकाली गई
व शहीद कन्हैयालाल जाट कि अनावरण करने के दोरान लोगों ने उनकी पत्नी के कदमों में हथेलियां बिछा दी वह उन हथेलियो पर से वहा तक पहुची