अजमेर हीरालाल नील#विधायक रावत रहे रूपनगढ़ उपखंड के दौरे पर
अजमेर हीरालाल नील
विधायक रावत रहे रूपनगढ़ उपखंड के दौरे पर
सुने अभाव अभियोग
पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री सुरेश सिंह रावत शुक्रवार को रूपनगढ़ उपखंड के दौरे पर गांवों के दौरे पर रहे।
विधायक रावत ने झाग, सिनोदिया, भदूण, कोटडी, उजोली, रूपनगढ़, पनेर आदि गांवों का दौरा किया। अपने दौरे में रावत आमजन के सुख-दु:ख का हिस्सा बने। उनके अभाव अभियोग सुने और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।